बक्सर समाहरणालय में भी करोना ने दी दस्तक
बक्सर समाहरणालय में भी करोना ने दी दस्तक

बक्सर समाहरणालय में भी करोना ने दी दस्तक

बक्सर 10 जून (हि ,स ) बक्सर समाहरणालय के एक वरीय पदाधिकारी के करोना संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप की स्थिति है |बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी को गृह एकान्तावास किया गया है |इस बाबत पूछे जाने पर जिलाधिकारी अमन समीर ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया |जब की प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से बताया गया की बक्सर में कार्यरत टू -नेट मशीन से उक्त अधिकारी की स्वाब टेस्ट पोजेटिव पाई गई है पर अधिकारी के नमूने को जांच हेतु पुनः पटना भेजा गया है |वहा से प्राप्त रिपोर्ट को ही अंतिम माना जाएगा | नाम ना छापने की शर्त पर एक वरीय प्रशासनिक आधिकारिक ने बताया कि प्रशासन सम्भावित पीड़ित अधिकारियों के सम्पर्क में आये अन्य प्रशासनिक अधिकारी ,कर्मचारी सहित सामाजिक लोगो को रडार पर रख उनकी जांच की तैयारियों में जुट गई है |करोना के दौर में यह पहला अधिकारक मामला है |अगर ऐसा होता है तो करोना का फैलाव का दायरा बढ़ सकता है | हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in