भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को
भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को

भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को

शिमला, 09 जून (हि. स.)। भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी। स्वास्थ्य घोटाले को लेकर विपक्ष के हमलावर तेवरों को देखते हुए बैठक को अहम माना जा रहा है। मु यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शिक्षा एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विधायक दल की यह नियमित बैठक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में होने वाली इस बैठक में विधायक व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहेंगे। नियमित मसलों पर बैठक में चर्चा होगी। वहींं कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने हमलावर रुख अपनाया है। तय रणनीति के तहत कांग्रेस के नेता लगातार मीडिया से संवाद करते हुए घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। हालांकि भाजपा की तरफ से भी लगातार विपक्ष पर पलटवार हो रहा है। मगर जानकारों का मानना है कि विधायक दल की बैठक में विपक्ष के हमलावर तेवरों का जवाब देने की रणनीति तय होगी। विपक्ष को घेरने के लिए भाजपा विधायक दल कारगर रणनीति तय करेगा। भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के त्याग पत्र के बाद की स्थिति के साथ साथ अन्य मसलों को लेकर भी चर्चा होगी। प्रदेश में अभी बोर्डों व निगमों के अध्यक्षों के पदों को भरा जाना है। माना जा रहा है कि इन पदों पर ताजपोशी से पहले मु यमंत्री विधायकों से अनौपचारिक संवाद कर सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मु यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना को लेकर सदस्यों से जमीनी हालातों पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही प्रदेश के विकास को र तार देने के मसलों पर जयराम ठाकुर चर्चा करेंगे। हिन्दुस्थान समााचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in