स्वाधीनता संग्राम में बिस्मिल के योगदान के लिये राष्ट्र सदा उनका ऋणी रहेगा: नड्डा
स्वाधीनता संग्राम में बिस्मिल के योगदान के लिये राष्ट्र सदा उनका ऋणी रहेगा: नड्डा

स्वाधीनता संग्राम में बिस्मिल के योगदान के लिये राष्ट्र सदा उनका ऋणी रहेगा: नड्डा

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि स्वाधीनता संग्राम में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा 'भारत माता के वीर सपूत, बहुआयामी प्रतिभा के धनी, काकोरी कांड के नायक, पं. राम प्रसाद बिस्मिल जी की जन्म जयंती पर उन्हें नमन। देश के स्वाधीनता संग्राम में आपके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा।' उल्लेखनीय है कि राम प्रसाद 'बिस्मिल' भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे। उनका जन्म 11जून 1897 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। जिन्हें 30 वर्ष की आयु में 17 दिसंबर को 1927 को ब्रिटिश सरकार ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जेल में फांसी दे दी। हिंदुस्थान समाचार/अजीत/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in