बहादुरगढ़ के बारे में जानकारी - Bahadurgarh in Hindi

बहादुरगढ़ के बारे में जानकारी - Bahadurgarh in Hindi

हरियाणा स्थित बहादुरगढ़ शहर को हरियाणा के दरवाज़े के नाम से भी जाना जाता है। बहादुरगढ़ दिल्ली (टीकरी सीमा) से लगभग 2 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह नगर भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के प्रमुख शहरों में से एक है। इस शहर को मुगल सम्राट आलमगीर द्वितीय द्वारा स्थापित करवाया गया था, जो सन् 1754 से 1759 तक दिल्ली के सुल्तान थे। कुछ समय पश्चात मुगल बादशाह आलमगीर ने अपने सारे साम्राज्य को बलूच शासकों, बहादुर ख़ान और तेज़ ख़ान को सौंप दिया था तथा उन्होंने इस शहर का नाम शराफ़ाबाद से बदलकर बहादुरगढ़ कर दिया था।

बहादुरगढ़ कैसे पहुंचें -

बहादुरगढ़ जाने के लिए निकटतम एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो यहां से 21 किमी. की दूरी पर स्थित है। बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ पहुंचा जा सकता है तथा यह शहर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है।

बहादुरगढ़ घूमने का समय -

बहादुरगढ़ जाने के लिए सही समय अक्टूबर से नवंबर तक का माह होता है|

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in