कोरोना टाइम पास : दूरदर्शन पर ‘रामायण’ तो लोकल केबल ने शुरू कर दी ‘महाभारत’

कोरोना टाइम पास : दूरदर्शन पर ‘रामायण’ तो लोकल केबल ने शुरू कर दी ‘महाभारत’

दूरदर्शन पर ‘रामायण’ तो लोकल केबल ने शुरू कर दी ‘महाभारत’ उदयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में जारी लॉक डाउन के बीच दूरदर्शन ने शनिवार को रामानंद सागर कृत रामायण धारावाहिक शुरू कर दिया है तो इसके साथ-साथ लोकल केबल संचालकों ने उनके लोकल चैनल पर ‘महाभारत’, ‘श्रीकृष्णा’ जैसे धार्मिक धारावाहिक शुरू कर दिए हैं। कुल मिलाकर उद्देश्य यह है कि लोग घरों में इसी बहाने रुककर समय व्यतीत करें और घर से बाहर न निकलें। उदयपुर में जितने भी लोकल केबल संचालक हैं, उन्होंने अपने-अपने हिस्से के लोकल चैनलों पर पुराने सदाबहार धारावाहिकों की सीडी टटोल-टटोल कर अपने दर्शकों को ऐसे धारावाहिक दिखा रहे हैं। इधर, शक्तिमान, मोगली देखकर आज बड़े हो चुके लोगों ने अपने बच्चों के लिए इन धारावाहिकों को प्रसारित करने की मांग की है तो चंद्रप्रकाश द्विवेदी कृत चाणक्य देखने वालों ने चाणक्य दिखाने की भी मांग की है। वैसे, रामानंद सागर कृत रामायण के पुन: प्रसारण पर लोग बड़े ही प्रसन्न हैं। वे कह रहे हैं कि उन्हें फिर से वो जमाना याद आ गया जब पहली बार रामायण का प्रसारण हुआ था और बाजार में टीवी खरीदने वालों की कतार लग गई थी। सरकारी अध्यापिका 59 वर्षीय मंजुला माहेश्वरी बताती हैं कि उनके घर में रामायण के कारण ही टीवी आई थी। तब सलोरा कम्पनी की ब्लैक एंड व्हाइट टीवी खरीदी गई थी। उस वक्त पूरे मोहल्ले में कुछ ही घरों में टेलीविजन थे और रंगीन तो एक-दो ही थे। मोहल्ले में रहने वाले सभी लोग जहां भी टीवी उपलब्ध हैं, वहां नियमित रूप से रामायण देखने एकत्र हो जाते थे। इस उम्र के कुछ बुजुर्ग तो यह दावा करते हैं कि यह रामायण ही थी जिसने घर-घर में टीवी ला दिया था। बाजार में टीवी की बिक्री जोरदार बढ़ गई थी। वे तो यह भी चुटकी लेते हैं कि रामायण धारावाहिक के दौरान जब निर्धारित समय पर सभी का ध्यान टीवी पर होता था, उसके बावजूद कहीं से भी चोरी-लूट जैसी वारदात नहीं होती थी, शायद ऐसी वारदात करने वाले भी उस वक्त इस धारावाहिक को देखते होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in