टिम ब्रेसनन ने 19 साल बाद छोड़ा यॉर्कशायर का साथ
टिम ब्रेसनन ने 19 साल बाद छोड़ा यॉर्कशायर का साथ

टिम ब्रेसनन ने 19 साल बाद छोड़ा यॉर्कशायर का साथ

यॉर्कशायर, 18 जून (हि.स.)। इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टिम ब्रेसनन ने काउंटी क्रिकेट क्लब यॉर्कशायर के साथ नाता तोड़ लिया है। ब्रेसनन ने खेल के अन्य अवसरों की तलाश में बुधवार को क्लब छोड़ दिया। इसके साथ ही उनका इस क्लब के साथ 19 साल से चला आ रहा रिश्ता भी समाप्त हो गया। क्लब छोड़ने पर ब्रेसनन ने कहा, ''मैं यॉर्कशायर का मुझे 19 शानदार वर्ष और जब मैं युवा था तब मुझे अपना करियर शुरू करने का मौका देने के लिए आभार व्यक्त करना चाहूंगा।' उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि मेरे जाने के बाद युवा खिलाड़ियों को भी अपने करियर शुरू करने का मौका मिलेगा। मैंने इस फैसले को हल्के से नहीं लिया, लेकिन अब आगे बढ़ने का सबसे अच्छा समय है। मेरे अंदर अब भी काफी क्रिकेट बची हुई है और मैं भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।'' ब्रेसनन ने वर्ष 2003 में यॉर्कशायर की तरफ से नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह वर्ष 2014 और 2015 के बैक-टू-बैक काउंटी चैम्पियनशिप विजेता टीम का हिस्सा थे। ब्रेसनन के लिए सबसे अच्छा वर्ष 2016 रहा जब उन्हें ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए क्लब का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। ब्रेसनन ने 199 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 557 विकेट लिए और 6714 रन बनाए। 35 वर्षीय ब्रेसनन लिस्ट ए के आंकड़े भी उतने ही प्रभावशाली हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 173 मैच खेले हैं और 315 विकेट लेने के साथ 3221 रन बनाए हैं। ब्रेसनन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बड़ा प्रभाव डाला है। वह दो एशेज श्रृंखला जीतने वाली इंग्लिश टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे। इसके अलावा वह 2010 में इंग्लैंड की टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in