हिमाचल में तिब्‍बत के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी चौकसी
हिमाचल में तिब्‍बत के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी चौकसी

हिमाचल में तिब्‍बत के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी चौकसी

शिमला, 19 जून (हि.स.)। लद्दाख में चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच हिमाचल में चौकसी बढ़ा दी गई है। चीन अधिकृत तिब्बत के साथ लगते सीमांत जिला किन्नौर के अंतिम गांव तक चौकसी है। लगातार बढ़ते तनाव के बीच किन्नौर जिला के साथ लगती चीन की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में हाल ही में चीन व भारत की सेना में हुई झड़प में 20 जवानों की शहीद होने के बाद उपजी स्थिति के बाद सीमा पर अतिरिक्त चौकसी व अन्य व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में डीजीपी संजय कुंडू सहित पुलिस व सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में युद्ध जैसी आपात स्थिति की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। साथ ही सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए एक योजना भी तैयार की गई। मुख्यमंत्री ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को सीमा पर पूरी चौकसी बरतने तथा अधिक से अधिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को कहा। बैठक में बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आंतरिक सुरक्षा का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि प्रदेश व केंद्र में सरकार सक्षम है। देश व प्रदेश की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा किया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि योग दिवस भारत देश के लिए हर्ष का विषय है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने में मोदी का योगदान रहा है। इस साल कोरोना के कारण हर साल की तरह आयोजन नहीं किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा है कि घर में परिवार के साथ योग करे। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन अधिकृत तिब्बत से सटे किन्नौर जिला के सीमांत गांव छितकुल में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। यहां सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी के जवान संभाले हुए हैं। सीमांत इलाके में जवानों की संख्या में इजाफा किया गया है। ग्रामीणों ने भी गांव के बाहर अस्थायी बैरियर लगा दिया है। ग्रामीणों पंचायत क्षेत्र के बाहर से आने वाले अंजान लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। गांव के लोगों ने करीब एक किलोमीटर दूर बैरियर लगाकर ग्रामीणों की तैनाती कर दी है। बैरियर पर तैनात लोगों को वाहनों की तलाशी लेने के निर्देश दिए गए हैं । पंचायत में किसी भी अंजान व्यक्ति के आने की सूचना फौरी तौर पर पुलिस को दी जाएगी। सनद रहे कि छितकुल से करीब 75 किमी दूर तिब्बत सीमा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in