three-dead-birds-including-02-crow-and-01-owl-found-in-nagar-panchayat-farsgaon
three-dead-birds-including-02-crow-and-01-owl-found-in-nagar-panchayat-farsgaon

नगर पंचायत फरसगांव में 02 कौआ और 01 उल्लू सहित तीन मृत पक्षी मिले

कोण्डागांव, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के नगर पंचायत फरसगांव क्षेत्र में तीन मृत पक्षी मिले हैं, जिसमें थाना परिसर में एक कौआ मृत मिला है। वहीं नगर के बाजार स्थल के पास दो और मृत पक्षी मिले, जिसमे एक कौआ व एक उल्लू शामिल है। सूचना के बाद पशु चिकित्सक मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरसगांव क्षेत्र के बाजार स्थल में शुक्रवार शाम दो मृत पक्षी जिसमें एक उल्लू और एक कौआ मृत मिले। इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी गई। पशु विभाग के चिकित्सक की टीम मौके पर पंहुचकर और मृत पक्षियों को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया गया और जांच के लिए भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों दंतेवाड़ा एवं जगदलपुर में हुई कौऔं की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी कौए मर रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। नगर पंचायत सीएमओ ने नागरिकों से मृत पक्षियों से दूर रहने एवंमृत पक्षी देखने पर तत्काल पशु चिकित्सा विभाग या नगर पंचायत में इसकी सूचनादेने की अपील करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अफवाहों से भी बचने का भी आह्वान किया है। फरसगांव के पशु चिकित्सक डॉ. चित्रलेखा देव ने बताया कि सभी सूचना पर उनकी टीम ने मौके पर मृत पक्षियों के सैंपल ले लिए गए हैं। जिसमें बाजार स्थल के पास दो पक्षी मृत की जानकारी मिली और वही थाना परिसर में भी एक मृत पक्षी की जानाकरी मिला, जहा हमारी टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में किसी में भी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं, फिर भी जांच को सैंपल भेजे जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in