threat-of-new-strain-of-corona-in-district-90-samples-sent-to-bhubaneshwar39s-lab-for-investigation
threat-of-new-strain-of-corona-in-district-90-samples-sent-to-bhubaneshwar39s-lab-for-investigation

जिले में कोरोना केे नए स्ट्रेन का खतरा, 90 सैंपल को जांच के लिए भेजा भुवनेश्वर की लैब

रायगढ़,22फरवरी(हि.स.)। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले कंट्रोल में है, लेकिन केन्द्र सरकार से नई गाइड लाइन आई है। इसमें जांच के लिए जो भी सैंपल आ रहे हैं, उसमें पांच फीसदी को हाई सिक्यूरिटी में इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेस भुवनेश्वर के लैब में भेजने के लिए कहा गया है। दरअसल कोरोना संक्रमण की नया स्ट्रेन को देखते हुए यह सतर्कता बरती जा रही है। रायगढ़ में भी कुल सैंपल में से पांच फीसदी सैंपल को भुवनेश्वर में जांच के लिए भेजने के लिए कहा है। ऐसे में 90 सैंपल जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा जाएगा। हालांकि नया स्ट्रेन को लेकर किसी भी तरह का कोई खतरा छत्तीसगढ़ या आसपास इलाकों में कही देखने को नहीं मिला है, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में संक्रमण खतरा बढ़ा है। इन सबको देखते हुए शहरों में जहां टेस्ट की जांच होती है, वहां हर जगहों में सैंपल जांच के लिए बुलाया था। रविवार को जिले से 9 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वही 14 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 144 रह गई है। अब तक जिले में 23 हजार 994 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है। इसमें रायगढ़ शहर, सांरगढ़,तमनार, बरमकेला से भी मरीज मिले है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in