प. बंगाल में कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला आया सामने

प. बंगाल में कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला आया सामने

- स्कॉटलैंड से लौटी युवती हुई संक्रमित ओम प्रकाश कोलकाता, 21 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।अब स्कॉटलैंड से लौटी युवती के शरीर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह उत्तर 24 परगना के हाबरा की निवासी है। उसे कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। शुक्रवार को उक्त युवती के खून के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। रात 11:30 बजे इसकी रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद उसे साधारण आइसोलेशन वार्ड से निकालकर स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है जहां पहले से करोना संक्रमित दो युवकों को भर्ती रखा गया है। बताया गया है कि उक्त युवती स्कॉटलैंड से लौटने के बाद एक-दो जगहों पर घूमी फिरी भी थी। बुखार और सर्दी खांसी का एहसास होने के बाद उसने खुद को होम क्वारेंटाइन किया था। लेकिन बीमारी जब बढ़ती गई तो बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में आकर भर्ती हो गई थी। शुक्रवार को उसके खून के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। अब जबकि उसके शरीर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है तो उसके परिवार के सदस्यों को आइसोलेट कर बेलियाघाटा आईडी अस्पताल लाया जा रहा है। उनके भी खून के नमूने जांचे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले 22 और 18 साल के दो युवकों के शरीर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये दोनों भी इंग्लैंड से लौटे थे। स्कॉटलाइट भी उसी भूखंड का हिस्सा है जहां से यह युवती लौटी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के जितने भी मामले सामने आए हैं वह विदेशों से लौटे लोगों में हैं। जितने भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं वे विदेशों से संक्रमित होकर ही लौटे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष निगरानी दल ऐसे मामलों के सामने आने के बाद सक्रिय हो गया है। वह युवती स्कॉटलैंड से आने के बाद कहां कहां गई और किस किस से मिली है यह पता लगाया जा रहा है। उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आइसोलेशन में रखकर जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in