the-state-run-historic-mavali-mela-organized-on-10-march
the-state-run-historic-mavali-mela-organized-on-10-march

रियासत कालीन ऐतिहासिक मावली मेला का आयोजन 10 मार्च को

नारायणपुर, 07 मार्च (हि.स.)। रियासत कालीन परंपराओं को अनवरत अपने मेंं समेंटे हुए ऐतिहासिक माता मावली मेला की तैयारियां शुरू हो गयी है। इस मेले का आयोजन 10 मार्च से शुरू होगा, जो 05 दिनों तक चलेगा। जिला प्रशासन का अमला माता मावली मेला की तैयारी में लगा हुआ है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के नेतृत्व में सारी व्यवस्थाओं के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारी को दायित्व सौंपा गया है। मावली मेले का आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल पर पंडाल व साज-सज्जा, दुकानदारों केलिए आवश्यक पंडाल, बेरिकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल औरसाफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा के इंतजाम किये जा रहे हैं। इसकेसाथ ही मेले का असर अब नगर के मुख्य चौक-चौराहों में देखने को मिल रहा है। मेले में मनोरंजन के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्थानीय लोकनर्तक दलों एवं अन्य जिलों के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मेले में विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां भी देखने को मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in