the-news-of-closure-of-schools-in-chhattisgarh-by-31-march-is-baseless-and-misleading-minister-dr-tekam
the-news-of-closure-of-schools-in-chhattisgarh-by-31-march-is-baseless-and-misleading-minister-dr-tekam

छत्तीसगढ़ में स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने की खबर निराधार एवं भ्रामक: मंत्री डॉ. टेकाम

रायपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि कतिपय न्यूज पोर्टलों में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कारण 31 मार्च तक स्कूल बंद करने की खबरें प्रकाशित और प्रचारित की जा रही हैं जो कि निराधार और भ्रामक हैं। संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि ऐसा कोई भी आदेश विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है और न ही ऐसी कोई विभाग की तैयारी है, यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्कूल संचालन का जो आदेश राज्य सरकार ने दिया है, वह उसी तरीके से संचालित होते रहेंगे। परीक्षाएं भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों से सचेत रहें और विभाग का ओर से जारी अधिकारिक आदेश पर ही भरोसा करें। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in