the-governor-appealed-to-take-precautions-against-the-spread-of-corona
the-governor-appealed-to-take-precautions-against-the-spread-of-corona

राज्यपाल ने की कोरोना प्रसार के विरूद्ध सावधानी बरतने की अपील

इटानगर, 10 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ बीडी मिश्रा ने राज्य के लोगों से कोरोना महामारी प्रोटोकॉल का पालन करने और कोविड-19 प्रसार के विरूद्ध आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही टीका उत्सव के दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण करवाने का आग्रह किया। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि कोविड-19 वायरस ने एक बार फिर हमारे देश और राज्य में अपना बदसूरत चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। अब तक हमारे राज्य और हमारे लोग इस घातक वायरस के खिलाफ अच्छी तरह से अपना बचाव करने में सफल रहे। हालांकि, हमें अब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ खुद को बचाने के बारे में अतिरिक्त सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गत 08 अप्रैल को अपने सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ तीन बहुत महत्वपूर्ण कारकों पर जोर दिया है। सबसे पहले सभी सावधानी बरतने जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना। दूसरा, कोरोना वायरस के लिए लोगों को अधिकतम परीक्षण किया जाना और संक्रमण वाले क्षेत्रों की विशेष निगरानी करना। तथा तीसरा, अगले 11 से 14 अप्रैल तक व्यापक टीकाकरण अभियान “टीका उत्सव” में सभी लोगों को भाग लेकर कोरोना वायरस के खिलाफ अधिकतम लोगों को टीका लगाया जाना शामिल है। इन नियमों हमें अक्षरसतः पालन करना चाहिए। राज्यपाल ने ईमानदारी से राज्य के सभी नागरिकों को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर, डॉक्टर्स, पैरा मेडिक्स, सुरक्षा कार्मिकों और सभी लोगों से इस चुनौती को गंभीरता से लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हम एंटी कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के बारे में बहुत सख्त हैं और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की शुरुआत को मिलकर हराएंगे। राज्य में कोरोना वायरस से लोगों की 100 प्रतिशत सुरक्षा की कामना और प्रार्थना करते हुए राज्यपाल ने सभी उपायुक्तों और जिला अधिकारियों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने और इसकी सफलता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार /तागू/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in