telangana-seeking-presidency-from-cbi-and-cbi-for-land-possession-cases-congress
telangana-seeking-presidency-from-cbi-and-cbi-for-land-possession-cases-congress

तेलंगाना : भूमि कब्जे के मामलों की पीठासीन न्यायमूर्ति व सीबीआई से जांच की मांग : कांग्रेस

हैदराबाद,08 मई (हि.स.) । तेलंगाना के प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष व नलगोण्डा सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि सरकारी जमीनों को बचाने में केसीआर सरकार असफल हुई है। यह बात उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा हैदराबाद के इंदिरा भवन में आयोजजित राज्य में भू-कब्जों पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण संगोष्ठी में कही। प्रदेश अध्यक्ष ने इसमें जूम एप के जरिए हिस्सा लिया। साथ ही कहा कि भू-कब्जे के मामलों की पीठासीन न्यायमूर्ति व सीबीआई से जाँच कराने की भी माँग की। कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि सरकारी जमीन को बचाने के बजाय स्वयं मंत्री भू-कब्जे कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों से मंत्रियों ने बड़े पैमाने पर भूमि हड़प रहे हैं। तेरास नेताओं का अवैध कमाई ही एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को बचाने की जिम्मेदारी मंत्रियों पर है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि कई मंत्री भू-कब्जों के मामलों में शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि राज्यपाल को एक पत्र लिखा जाएगा। साथ ही भू- कब्जेदारों को सजा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष को जारी रखेगी। उन्होंने राज्य सरकार से भू-कब्जे के मामलों की पीठासीन न्यायमूर्ति व सीबीआई से जाँच कराने की माँग की। संगोष्ठी में पीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष व मलकाजगिरि सांसद रेवंत रेड्डी, मल्लू भट्टी विक्रमार्क आदि ने भाग लिया। हिंदुस्थान समाचार/ नागराज/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in