telangana-government-responsible-for-murder-of-advocate-couple-bjp
telangana-government-responsible-for-murder-of-advocate-couple-bjp

अधिवक्ता दम्पति की हत्या के लिए तेलंगाना सरकार जिम्मेदारः भाजपा

हैदराबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर के सांसद बंडी संजय ने अधिवक्ता वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। संजय ने आज अधिवक्ता के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और उसके साथ मीडिया को संबोधित करते उन्होंने चिंता जताई कि हत्या के पीछे कई शंकाएं हैं। लगता है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेताओं ने हत्या कर मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को जन्मदिन का उपहार दिया है। उन्होंने इस हत्याकांड की उच्च न्यायालय के पीठासीन जज के गहन जांच करने की मांग की। इसके अलावा मंथनी क्षेत्र में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेताओं द्वारा किए जा रहे अवैध क्रिया कलापों की भी जांच कराने की मांग उठाई । उन्होंने कहा है कि राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था का ज्वलंत उदाहरण अधिवक्ता वामन राव दंपति की हत्या है। उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के शासन में हो रहे अन्याय और अवैध क्रिया कलापों के खिलाफ अधिवक्ता वामन राव दंपति पीड़ितों के पक्ष में खड़े होकर कोर्ट में केस लड़ रहे थे परंतु चिंता की बात है कि गरीब पीड़ितों की मदद करने पर इन दोनों की निर्मम हत्या कर दी गई। अब इस लोकतंत्र में किसकी जान सुरक्षित है, यह अहम सवाल है। भारतीय जनता पार्टी के अन्य एक नेता और अधिवक्ता रामचंद्र राव ने अधिवक्ता गट्टू वामन राव दंपति की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे पूरी न्यायिक व्यवस्था पर हमला बताया। रामचंद्र राव ने पुलिस से बिना पक्षपात की जांच कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्याकांड में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति हो या अन्य कोई दल शामिल हों, उसे बख्शा ना जाए। उन्होंने कहा कि हत्या के शिकार हुए अधिवक्ता वामन राव ने करोड़ों रुपये के मूल्य अवैध रेत तस्करी का मुद्दा भी उठाया था। रामचंद्र राव ने कहा कि करीमनगर के मंथनी से लौटते समय अधिवक्ता दंपति की सड़क पर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई, क्योंकि सत्तारूढ़ दल के नेताओं के अवैध क्रिया कलापों के विरुद्ध अधिवक्ता दंपति जनहित याचिका दायर कर उन्हें अदालत में कटघरे में खड़ा करने का कार्य कर रहे थे। हिंदुस्तान समाचार नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in