telangana-government-bought-record-140-crore-metric-tonnes-of-paddy-this-year
telangana-government-bought-record-140-crore-metric-tonnes-of-paddy-this-year

तेलंगाना सरकार ने इस वर्ष रिकार्ड 1.40 करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदा

हैदराबाद,18 जून (हि.स.)। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष मारेड्डी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 1.40 करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीदी कर तेलंगाना राज्य ने इतिहास रचा दिया है। शुक्रवार को निगम के अध्यक्ष ने एक बयान जारी बताया कि तेलंगाना राज्य के गठन के सात वर्ष में पहली बार राज्य सरकार ने धान खरीदी रिकॉर्ड स्तर पर की है। श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दोनों मौसम में 1.11 करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीदी का रिकार्ड इस वित्तीय वर्ष में टूट गया। तेलंगाना राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में दोनों मौसम (वर्षकाल मौसम में 49 लाख और यासंगी मौसम में 90 लाख) में 1.40 करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि यासंगी मौसम से संबंधित धान खरीदी प्रक्रिया लगभग पूरा हो चुकी है। अब तक 6,967 केंद्रों पर 14.21 लाख किसानों से 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया। इस बार विशेषकर सूर्यापिट, महबूबनगर, संगारेड्डी, नारायणपेट, विकाराबाद, गद्वाल जिलों में पिछले वर्ष की तुलना में धान का अधिक उत्पादन हुआ। उन्होंने बताया कि 32 जिलों में अब तक 21 जिलों में शत प्रतिशत धान खरीदा गया। इन जिलों में किसानों से 16,878 करोड़ रुपये कीमत का धान खरीदा गया और अब तक किसानों को 13,753 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में किसानों को भुगतान करने के लिए दो हज़ार करोड़ रुपये जारी किए गए। अध्यक्ष रेड्डी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच में हुई धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देने के लिए सभी कदम उठाये गये थे। हिन्दु्स्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in