तेजस और महाकाल एक्सप्रेस के संचालन की तैयारियां शुरु
तेजस और महाकाल एक्सप्रेस के संचालन की तैयारियां शुरु

तेजस और महाकाल एक्सप्रेस के संचालन की तैयारियां शुरु

लखनऊ, 09 जून (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) तेजस एक्सप्रेस और महाकाल एक्सप्रेस के संचालन की तैयारियों में जुटा हुआ है। जल्द ही इन दोनों को शेड्यूल तैयार हो जाएगा। फिलहाल अभी इन ट्रेनों के संचालन की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गत एक जून से 200 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरु करने के बाद अब तेजस और महाकाल एक्सप्रेस के संचालन की तैयारियां चल रही हैं। अभी इन दोनों ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलते ही इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे अब धीरे-धीरे सभी तरह की ट्रेनों को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटा हुआ है। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस और महाकाल एक्सप्रेस को फिर से जल्द चलाने की तैयारियां की जा रही हैं। फिहाल अभी तक दोनों ट्रेनों के संचालन की अनुमति नहीं मिली है। अधिकारी ने बताया कि देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरु की गई थी। इसके बाद दूसरी ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरु की गई थी। महाकाल एक्सप्रेस को इसके बाद काशी विश्वनाथ से इंदौर के बीच शुरु किया गया था। महाकाल एक्सप्रेस तीन शिवलिंगों के दर्शनार्थियों की यात्रा के लिए अहम ट्रेन थी। गौरतलब है कि गत एक जून से रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेनों का संचाल नियमित ट्रेनों की तर्ज पर शुरु किया है। अब दूसरे चरण में कोरोना के मानकों का पालन करते हुए कई और ट्रेनों के संचालन की तैयारियां हैं। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलते ही लखनऊ सहित प्रदेश के कई बड़े स्टेशनों से और अधिक ट्रेनों का संचालन शुरु किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in