वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई शिक्षक महासभा की बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई शिक्षक महासभा की बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई शिक्षक महासभा की बैठक

जालौन, 10 जून(हि.स.)। कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा की बैठक बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर ने की। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए पूरे प्रदेश में 2२ जून को इस आशय का नोटिस सभी जिलाधिकारियों को दिया जाएगा कि शिक्षक महासभा 29 जून को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग पर अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। हमारी मांग है कि संकट के इस दौर में सरकार वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से ले और उसका निस्तारण करे। इस मौके पर निवर्तमान एमएलसी उमेश द्विवेदी, संजय कुमार मिश्र, रेनू मिश्रा, अजय सिंह, कृष्ण मोहन यादव, शिव शरण प्रसाद, सरला चौधरी, उर्मिला राजपूत आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in