पौड़ीः पाबौं ब्लॉक के सीकू गांव में चाय की खेती बनेगी लोगों की आर्थिकी का जरिया
पौड़ीः पाबौं ब्लॉक के सीकू गांव में चाय की खेती बनेगी लोगों की आर्थिकी का जरिया

पौड़ीः पाबौं ब्लॉक के सीकू गांव में चाय की खेती बनेगी लोगों की आर्थिकी का जरिया

पौड़ी, 08 जून (हि स)। विकास खंड पाबौ के सीकू गांव में चाय की खेती ग्रामीणों की आजीविका का आधार बन रही है। टी-बोर्ड की मदद से विकास खंड प्रशासन ने गांव की बंजर भूमि पर चाय की खेती शुरू की है। ग्रामीणों ने 4 हेक्टेयर भूमि पर 60 हजार चाय की पौध रोप ली है। बीडीओ का कहना है कि सीकू गांव को चाय की घाटी के रूप में विकसित किए जाने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। विकास खंड पाबौ के सीकू गांव में 112 परिवारों की 20 हेक्टेयर बंजर भूमि पर चाय की खेती शुरू की गई है। योजना के तहत टी-बोर्ड के सहयोग से ग्रामीणों ने पहले चाय की नर्सरी तैयार की, जिसमें एक लाख पौध तैयार की गई हैं। ग्रामीणों ने ब्लाक प्रशासन की मदद से 4 हेक्टेयर बंजर भूमि पर 60 हजार चाय की पौध रोप ली हैं। टी-बोर्ड के सुपर वाइजर कमल नेगी ने बताया कि बोर्ड गांव की बंजर भूमि में चाय का बगीचा तैयार करने जा रहा है। इसमें ग्रामीणों की सहभागिता उत्साहित करने वाली है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बगीचे से तीन साल में उत्पादन मिलना शुरु हो जाएगा। जो शुरुआत में स्वरोजगार के रूप में ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूती देगा और धीरे-धीरे रोजगार का आधार बन जाएगा। पूर्व ग्राम प्रधान सीकू राकेश कुमार ने बताया कि टी-बोर्ड की इस पहल से 112 परिवार जुड़े हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि चाय का यह बगीचा गांव की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करेगा। खंड विकास अधिकारी पाबौ प्रवीण भट्ट ने बताया कि डीडीओ पौड़ी के निर्देशन में सीकू गांव में 20 हेक्टेयर बंजर भूमि में चाय का बगीचा तैयार किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अभी तक 4 हेक्टेयर भूमि में 60 हजार चाय की पौध रोप ली गई हैं। गांव में जल्द ही 4 हेक्टेयर भूमि में और चाय की पौध रोपी जाएंगी। भट्ट ने कहा कि गांव में जल्द ही टी-बोर्ड की ओर से प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाया जाएगा। रोजगार से जुड़े 36 परिवार सीकू गांव में विकसित किए जा रहे चाय के बगीचे में 36 परिवार रोजगार से जुड़ गए हैं। इनमें हर परिवार के एक व्यक्ति को बगीचे की देखरेख का जिम्मा दिया गया है। इन्हें 100 दिन का रोजगार मनरेगा और 200 दिन का रोजगार टी-बोर्ड देगा। हिन्दुस्थान समाचार/राज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in