सिंगापुर में 517 नए कोरोना के मामले दर्ज , 13 भारतीय भी संक्रमित
सिंगापुर में 517 नए कोरोना के मामले दर्ज , 13 भारतीय भी संक्रमित

सिंगापुर में 517 नए कोरोना के मामले दर्ज , 13 भारतीय भी संक्रमित

नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस के 517 नए मामले दर्ज हुए है। इनमें से 13 भारतीय हैं जो कोरोना की चपेट में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 कम्युनिटी केस है जिनमें पहले से कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, यह सभी 15 लोग किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इस वायरस की चपेट में आए, जिन्हें पहले से ही क्वारनटीन किया गया था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इन लोगों में पहले से कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन क्वारेंटाइन के दौरान उनकी स्थिति की पुष्टि हुई है । सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब 37,183 हो गई है। इस वायरस से 23,904 लोग ठीक भी हुए है । वहीं यहां अब तक 24 लोगों की इस जानलेवा बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है. इसके अलावा 2,691 लोगों को आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस जानलेवा बीमारी से 23,904 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कोरोना से अब तक 6,714,335 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 3,93,408 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस वायरस से इलाज के बाद 3,261,276 लोग ठीक भी हुए है। हिन्दुस्थान समाचार / राधा तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in