सिलीगुड़ी अग्निकांड : पर्यटन  मंत्री ने किया  घटनास्थल का निरीक्षण
सिलीगुड़ी अग्निकांड : पर्यटन मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

सिलीगुड़ी अग्निकांड : पर्यटन मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

सिलीगुड़ी, 02 जून (हि.स.)। सिलीगुड़ी के महावीर स्थान इलाके में मंगलवार सुबह हुए अग्निकांड के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मंगलवार दोपहर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री के साथ सिलीगुड़ी पुलिस थाने के आईसी सुदीप चक्रवर्ती और 27 नंबर वार्ड को-ऑर्डिनेटर प्रशांत चक्रवर्ती उपस्थित थे। परिदर्शन के बाद मंत्री गौतम देव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना लड़ाई चल रही है इस बीच अम्फान का कहर उर फिर यह अग्निकांड। इस मुसीबत की घड़ी में हम सभी के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में लगभग एक दर्जन दुकानें जली हैं। इस दौरान उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से भी बात की कि और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । गौरतलब है कि मंगलवार तड़के करीब चार बजे शार्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते एक दर्जन दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। इसमें कई बुक स्टाल, मिठाई दुकान, कपड़े की दुकान झाड़ू की दुकान समेत कई छोटी - बड़ी दुकानें शामिल हैं। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in