व्यक्ति के लिए समाज है सबसे बड़ी प्रयोगशालाः शिव कुमार
व्यक्ति के लिए समाज है सबसे बड़ी प्रयोगशालाः शिव कुमार

व्यक्ति के लिए समाज है सबसे बड़ी प्रयोगशालाः शिव कुमार

हरिद्वार, 09 जून (हि.स.)। समाज व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला में किए जाने वाले विश्लेषण से सामाजिक सौहार्द्र उत्पन्न होता है। समाज रूपी इस प्रयोगशाला को समृद्ध तथा समायोजिक रखने का सभी को प्रयास करते रहना चाहिए। उक्त विचार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महासचिव डॉ. शिव कुमार ने यहां वेबिनार के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता व्यक्त किए। यह वेबिनार एक सामाजिक संस्था वसुधैव कुटुम्बकम -धराधाम, सहारनपुर ने आयोजित की थी। उन्होंने कहा कि समाज व्यक्ति की सम्पन्नता का आधार है। किसी भी समाज अथवा व्यक्ति की उन्नति बिना समाज की उन्नति के संभव नहीं है। किसी एक समाज की उन्नति से अन्य समाज से जुड़े लोगों को प्रेरणा मिलती है और उनका मार्ग भी प्रशस्त होता है। संस्था के अध्यक्ष ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सामाजिक चेतना के लिए ऐसे आयोजन किया जाना जरूरी है। जिनके माध्यम से सामाजिक विकास की योजना बनाने में मदद मिलती है। इस कार्यशाला में विभिन्न समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। धराधाम संस्था के महामंत्री ठाकुर जगपाल सिंह ने सभी का इस आयोजन में भाग लेने पर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in