अवैध खनन पर सेठी धारा के पट्टा धारक पर 2.63 लाख का जुर्माना
अवैध खनन पर सेठी धारा के पट्टा धारक पर 2.63 लाख का जुर्माना

अवैध खनन पर सेठी धारा के पट्टा धारक पर 2.63 लाख का जुर्माना

-एसडीएम ऋचा सिंह ने पट्टा धारक के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति भी की नैनीताल, 11 जून (हिं.स.)। जनपद के कोश्यॉ कुटौली तहसील की एसडीएम ऋचा सिंह ने गुरुवार को अवैध उप खनिज के भण्डारण एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए को अपनी टीम के साथ ग्राम सेठी धारा में स्थित एसएस इंटरपाईजेज के भंडारण स्थल पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लगभग 144 घन मीटर उप खजिन का अवैध भंडारण मौके पर पकड़ा। इस पर पट्टा धारक पर उत्तराखंड खनिज नियमावली 2006 एवं उत्तराखण्ड खनिज नीति 2016 के अनुसार रॉयल्टी का 5 गुना अर्थात 440 प्रति घनमीटर की दर से 63 हजार 228 रुपये तथा अर्थदंड के रूप में दो लाख रुपये यानी कुल दो लाख 63 हजार 228 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही पट्टाधारक के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति भी एसडीएम ने कर दी है। एसडीएम सिंह ने बताया कि डीएम सविन बंसल के निर्देशों पर लगातार अवैध खनन पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में यह छापेमारी भी की गयी। उन्होंने बताया कि अवैध उप खजिन को भंडारण करने वाले संचालनकर्ता (मुंशी) बक्तावर सिंह पुत्र प्रेम सिंह के सुपर्द करते हुए निर्देश दिए कि अवैध उप खनिज के खुर्द-बुर्द होने की दशा में सम्पूर्ण जिम्मेदारी संचालनकर्ता की होगी। छापेमारी टीम में बेतालघाट की तहसीलदार नीतेश डागर तथा राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी, राकेश कठायत आदि भी शामिल रहे। हिंदुस्थान समाचार / नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in