स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की
स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की

स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की

जम्मू, 12 जून (हि.स.)। स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू संभाग में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जम्मू संभाग के समर जोन के अंतर्गत आने वाले हायर सेकेंडरी स्तर तक के सभी सरकारी और नीजि स्कूलों में 15 जून से लेकर 15 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी जबकि संभाग के विंटर जोन में छह जुलाई से 15 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां होंगी। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव असगर सेमून द्वारा जारी आदेश के अनुसार अध्यापक छुट्टियों के दौरान सप्ताह में एक दिन वट्सएप ग्रुप या गुगल मीट के जरिए ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे और बच्चों के डाउट्स को दूर करेंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल मार्च के अंत से बंद हैं तथा बच्चे घर बैठे आनलाइन शिक्षा का फायदा उठा रहे हैं। स्कूलों को खोलने का प्रशासन ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in