रेड जोन से आए नौ प्रवासी भेजे गए सरकारी एकांतवास केन्द्र
रेड जोन से आए नौ प्रवासी भेजे गए सरकारी एकांतवास केन्द्र

रेड जोन से आए नौ प्रवासी भेजे गए सरकारी एकांतवास केन्द्र

खूंटी, 11 जून(हि. स.)। लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों व जिलों में फंसे लोगों को जिले में वापस लाने का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलों में फंसे खूंटी जिले के 214 प्रवासी महिला-पुरुष अपने गृह जिला खूंटी पहुंचे। सभी प्रवासियों की बिरसा कॉलेज स्टेडियम खूंटी में स्थापित अस्थायी कैंप में प्रखंडवार लगायी गयी टेबलों पर थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच की गई। थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रेड जोन से आए नौ प्रवासियों को सरकारी एकांतवास के लिए भेजा गया। वहीं ग्रीन व ऑरेंज जोन से आए 58 प्रवासियों को गृह एकांतवास के लिए भेजा गया। मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी प्रवासियों को 28 दिनों तक गृह एकांतवास में रहने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in