रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के बारे में जानकारी - Ranthambore National Park in Hindi

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के बारे में जानकारी - Ranthambore National Park in Hindi

भारत के बड़े टाइगर रिजर्व राष्‍ट्रीय उद्यानों में से एक रणथम्भौर राष्‍ट्रीय उद्यान राजस्‍थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है। इसका नाम यहां की दो पहाडि़यों ‘रन’ और ‘थम्‍बोर’ के नाम पर पड़ा। प्राचीन समय में यह स्‍थान राजाओं के आखेट के लिए प्रमुख था। इस उद्यान के भीतर कई झीलें स्थित हैं जिसमें विभिन्‍न जलीय जीव निवास करते हैं और आस-पास के वन क्षेत्रों में धारीदार हाइना, तेंदुए, स्लॉ‍थ बियर और जंगली सुअर देखने को मिलते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in