सीएम के कथित वायरल ऑडियों पर बोले राज्यसभा सांसद तन्खा, ये देश के लिए अत्यंत शर्मनाक
सीएम के कथित वायरल ऑडियों पर बोले राज्यसभा सांसद तन्खा, ये देश के लिए अत्यंत शर्मनाक

सीएम के कथित वायरल ऑडियों पर बोले राज्यसभा सांसद तन्खा, ये देश के लिए अत्यंत शर्मनाक

जबलपुर, 10 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित विवादित वायरल ऑडियो पर प्रदेश की राजनीति में उफान आ गया है। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने शिवराज और भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे संविधान और प्रजातांत्रिक मूल्यों की हार बताते हुए शर्मनाक बतलाया है। विवेक तन्खा ने कथित वायरल ऑडियो को लेकर बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा है कि ‘यदि किसी भी सोर्स से प्राप्त यह ऑडियो सही है तो देश के लिए अत्यंत शर्मनाक है। केंद्र के षड्यंत्र से विपक्ष की राज्य सरकारें गिराना भाजपा की अल्प काल में जीत जरूर है मगर हमारे समविधान और प्रजातांत्रिक मूल्यों की हार है। पैसे के दम सरकारें बनाना या गिराना छोटी मानसिकता का प्रतीक। उल्लेखनीय है कि कथित वायरल ऑडियो में सीएम शिवराज कह रहे है कि केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि ये सरकार गिरना चाहिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर सरकार गिर सकती थी क्या ? और कोई तरीका नहीं था इसलिए पार्टी ने फैसला लिया है। फैसला प्रधानमंत्री जी का, अमित शाह का, नड्डा जी का, औऱ केंद्रीय नेतृत्व का था। देखना प्रधानमंत्री जी का फैसला गलत ना हो जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in