सरकार काम में लगी है और नेता विपक्ष संपत्ति बनाने में : नीतीश
सरकार काम में लगी है और नेता विपक्ष संपत्ति बनाने में : नीतीश

सरकार काम में लगी है और नेता विपक्ष संपत्ति बनाने में : नीतीश

मुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला जदयू कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का दिया सुझाव पटना, 09 जून (हि.स.) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर मंगलवार को जोरदार हमला बोला । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग काम करने में जुटे हैं लेकिन विपक्ष के नेता सिर्फ संपत्ति हड़पने में जुटे हुए हैं। ये लोग अपराधियों को बचाते थे लेकिन हमलोग तो किसी को न तो फंसाते हैं और न ही बचाते हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को लगातार तीसरी बार जदयू नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमने बिहार में शराबबंदी लागू की तो इसका आज भी पढ़े लिखे लोग भी इसका मजाक उड़ाते हैं। कुछ न कुछ इसके विरोध में लिखते रहते हैं। लेकिन सरकार अपने फैसले से पीछे हटने वाली नहीं है। उन्होंने बिहार में कानून के राज की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार पुलिस अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है लेकिन लालू-राबड़ी राज में तो अपराधियों को ही पुलिस का संरक्षण दिया जाता था। मुख्यमंत्री ने जदयू नेताओं से कहा कि बिहार में लालू-राबड़ी शासन में किस तरह का हाल था। उस समय लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते थे लेकिन अब तो लोग चैन से रह रहे हैं। उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र के लोगों को इस सम्बन्ध में बताइए। बिहार सरकार की कई योजनाओं से समाज में बदलाव आया है। कई योजनाएं चल रही है। लॉकडाउन के कारण सरकारी कामों में थोड़ी देर जरुर हुई है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपालगंज और सीवान समेत बिहार की क्या स्थिति थी, इसके बारे में सभी को पता है। लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं। जो अनाप-शनाप बोलते हैं, उनको उस समय का आइना देखा दिजिएगा। उस दौरान कितने लोग कष्ट में थे। अब तो हर घर में बिजली पहुंच गई है। पांच हजार मेगावाट से अधिक बिजली की खपत बिहार में हो रही है। लॉकडाउन के दौरान भी किसी को कष्ट नहीं होने दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in