कुफरी के बारे में जानकारी - Kufri in Hindi

कुफरी के बारे में जानकारी - Kufri in Hindi

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से कुछ ही दूरी पर स्थित कुफरी एक छोटा सा और बेहद प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यह शिमला से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुफरी को हिमाचल प्रदेश के राज्य पक्षी 'मोनाल' का घर भी कहा जाता है। कुफरी हिल स्टेशन का नाम शब्द 'कुफ्र' से बना है जिसका अर्थ 'झील' होता है। यहां हर प्रकार के स्नो स्पोर्ट्स का केन्द्र भी बना हुआ है। कुफरी की ऊंची चोटियों तक पहुँचाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसके लिए पर्यटक पोनी या टट्टू की सवारी कर सकते हैं। ज्यादातर हिल स्टेशनों पर ऐसे ही पिट्टू, पोनी या पालकी की सुविधाएँ होती हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in