सीएम शिवराज के कथित वायरल ऑडियो पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने साधा निशाना
सीएम शिवराज के कथित वायरल ऑडियो पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने साधा निशाना

सीएम शिवराज के कथित वायरल ऑडियो पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने साधा निशाना

भोपाल, 10 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कांग्रेस की सरकार गिराने के आरोप लगाए हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कथित ऑडियों को लेकर सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने कल इंदौर में सच्चाई को खुद बयां कर दिया कि कांग्रेस की लोकप्रिय, स्थिर सरकार को उनके केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा ने सिंधिया के साथ मिलकर गिराया। केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही कहती आयी है कि भाजपा ने साजिश- षड्यंत्र रच सरकार गिरायी। कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि शिवराज की स्वीकारोक्ति से हो गयी है। कथित ऑडियो में यह कहा है सीएम शिवराज ने कथित ऑडियो में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच एक बेहद विवादित भाषण का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज का ये कथित वायरल ऑडियो इंदौर की रेसिडेंसी कोठी में सांवेर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच का है। कथित वायरल ऑडियो क्लिप में सीएम शिवराज सिंह चौहान कह रहे है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने तय किया कि ये सरकार गिरना चाहिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर सरकार गिर सकती थी क्या और कोई तरीका नहीं था इसलिए पार्टी ने फैसला लिया है। फैसला प्रधानमंत्री जी का, अमित शाह का, नड्डा जी का, और केंद्रीय नेतृत्व का था। देखना प्रधानमंत्री जी का फैसला गलत ना हो जाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कांग्रेस की सरकार गिराने के आरोप लगाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in