हिन्दुओं के मकान ढहाये जाने पर भारत ने पाकिस्तान से जताया तीव्र विरोध
हिन्दुओं के मकान ढहाये जाने पर भारत ने पाकिस्तान से जताया तीव्र विरोध

हिन्दुओं के मकान ढहाये जाने पर भारत ने पाकिस्तान से जताया तीव्र विरोध

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। भारत ने पाकिस्तान के पंजाब सूबे के बहाबलपुर जिले में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के बहुत से मकानों को ध्वस्त किए जाने पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग से तीव्र विरोध व्यक्त किया है। पाकिस्तान के पंजाब सूबे के बहाबलपुर जिले के यजमान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के 25 मकानों को जमींदोज कर दिया गया तथा 10 मकानों को क्षतिग्रस्त किया गया। हिन्दू समुदाय के लोगों ने स्थानीय प्रशासन द्वारा संभावित तोड़-फोड़ अभियान (डेमोलिशन) के खिलाफ अदालत से स्थगन आदेश ले रखा था। इसके बावजूद यह कार्रवाई की गई। इससे बहुत से हिन्दू परिवार छत से महरुम हो गए। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग को विरोध स्वरूप डिमार्शे देकर कहा कि तोड़-फोड़ की यह कार्रवाई सुनियोजित है और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की गई है। भारत ने अपने विरोध में प्रशासन द्वारा की गई तोड़-फोड़ की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपने मकानों के वैध मालिकाना दस्तावेज दिखाए थे । साथ ही तोड़-फोड़ के खिलाफ अदालती आदेश भी दिखाया था। इसके बावजूद यह कार्रवाई की गई। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारत में समाज जीवन के प्रमुख लोगों ने पड़ोसी देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और उन्हें निशाना बनाए जाने पर तीव्र क्षोभ व्यक्त किया है। भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग से कहा है कि वह अपने देश के संबंधित प्रशासन से आग्रह करे कि प्रभावित लोगों को त्वरित राहत दी जाए। भारत ने पड़ोसी देश से यह भी कहा है कि वह अपने देश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी निभाए तथा उनके अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करे। हिन्दुस्थान समाचार/सुफल/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in