जिलाधिकारी ने कन्टेनमेन्ट जोन में रहने वाले नागरिकों से की संयम बनाए रखने की अपील
जिलाधिकारी ने कन्टेनमेन्ट जोन में रहने वाले नागरिकों से की संयम बनाए रखने की अपील

जिलाधिकारी ने कन्टेनमेन्ट जोन में रहने वाले नागरिकों से की संयम बनाए रखने की अपील

हापुड़, 10 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपद के कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से संयम बनाए रखने और आत्मचिंतन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा घोषित नियमों का पालन करने और अपने परिवार तथा परिचितों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की। जिससे २१ दिन की सीलिंग अवधि में उनका क्षेत्र बीमारी से काफी हद तक निजात पा सके। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनपद के सभी कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में घर से बाहर निकल कर एकत्र नहीं होने और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दो माह की लाॅक डाउन की अवधि में जनपद के अधिकतर नागरिकों द्वारा नियमों का पालन करने के कारण कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या काफी कम रही थी। लेकिन लाॅक डाउन में छूट दिए जाने के बाद नियमों का उचित तरीके से पालन नहीं होने और लापरवाही बरते जाने के कारण कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या कापफी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेन्ट जोन में रहने वाले लोगों को तो अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वह तो हर समय खतरे के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप की दवाई खाकर अपने दिन की शुरुआत करने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि महामारी ने अब तक उनके परिवार में दस्तक नहीं दी है। इस लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि परिस्तिथियां अभी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई है। कोरोना संक्रमित रोगियों का चिकित्सक और नर्स पूरे मनोयोग से उपचार कर रहे हैं। जनपद में पाए गए कोरोना संक्रमित रोगियों में से पचास प्रतिशत से अधिक स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अभी तक जनपद में कुल चार कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हुई है। सभी नागरिकों को कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रति अपनी जिम्मेदारी को महसूस करना चाहिए। इस रोग से बचाव ही इसका उपचार है। अतः लोगों को अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। कन्टेनमेन्ट जोन के निवासियों को तो किसी भी हाल में अपने घर से बाहर आने का प्रयास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जानती है कि ऐसा करना कष्टप्रद है, लेकिन यह थोड़ा सा कष्ट हमारे जीवन को सुरक्षित रख सकता है। जनपद प्रशासन उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके घर के बाहर ही सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहा है। -जनपद में कोरोना संक्रमित चैथे रोगी की मौत- कोरोना से संक्रमित हापुड़ के मोहल्ला रफीक नगर निवासी एक महिला की मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह जनपद में मिले कोरोना संक्रमित चैथे रोगी की मौत है। उसे चार दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गंभीर स्थिति में मेरठ स्थित मेडिकल काॅलेज भेजा गया था। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या दो सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इनमें से 104 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in