स्वस्थ्य घोटाले पर कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की तैयारी, तीन जून को बुलाई विधायक दल की बैठक
स्वस्थ्य घोटाले पर कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की तैयारी, तीन जून को बुलाई विधायक दल की बैठक

स्वस्थ्य घोटाले पर कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की तैयारी, तीन जून को बुलाई विधायक दल की बैठक

शिमला, 01 जून (हि. स.)। स्वास्थ्य घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश में है। सरकार की घेराबंदी तेज करने के लिए कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक दल की बैठक तीन जून को शिमला में होगी। बैठक में स्वास्थ्य घोटाले को लेकर निर्णायक रणनीति तय होगी। उन्होंने सरकार पर मामले पर लीपापोती करने का आरोप भी लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ्य घोटाले में सीधे सीधे सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस मामले में अदालत में सही तरीके से पक्ष नहीं रखा। नतीजतन स्वास्थ्य निदेशक को जमानत मिली। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के वक्त हुए स्वास्थ्य घोटाले में दोषियों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं के तहत मामला चलाना चाहिए और प्रदेश सरकार को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने फिर सवाल किया कि अगर स्वास्थ्य घोटाले के लिए पार्टी प्रधान जिम्मेवार है तो सरकार क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि कोविड काल की सारी खरीद को सार्वजनिक किया जाए। कोविड काल में सरकार ने कितना धन इकट्ठा किया और उसका ब्यौरा क्या है और बिना टैंडर की खरीद में किन.किन लोगों पर रियायत दी गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य निदेशक से बात कर रहे दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पाई? उन्होंने आरोप लगाया कि सैनिटाइजर खरीद में भी एक बाबू को सस्पैंड कर मामला दबाया जा रहा है। इस सरकार में घोटालों के तमाम तथ्य छुपाए जा रहे हैं। इसलिए हम लगातार हिमाचल प्रदेश विधान सभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in