छिंदनार जल प्रदाय परियोजना का नाम स्व. मंडावी के नाम करने की मांग
छिंदनार जल प्रदाय परियोजना का नाम स्व. मंडावी के नाम करने की मांग

छिंदनार जल प्रदाय परियोजना का नाम स्व. मंडावी के नाम करने की मांग

दंतेवाडा, 05 जून (हि.स.)। जिले के गीदम नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा सहित परियोजना से लाभान्वित ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने सरकार से आग्रह कर रहे है कि छिंदनार जल प्रदाय योजना का नाम दन्तेवाड़ा के शहीद विधायक स्व. भीमाराम मंडावी के नाम पर रखा जाए। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा ने बताया कि इस जल प्रदाय परियोजना के वर्षो पुरानी मांग को स्व.भीमा मंडावी ने सरकार के सामने रखते हुए छिंदनार जल प्रदाय योजना के लिये बजट में राशि का प्रावधान करवाकर परियोजना की स्वीकृति करावाई थी। भीषण जल संकट को देखते हुए गीदम सहित तमाम ग्रामों को शुद्ध पेयजल मिले, यह स्व.भीमा मंडावी का सपना था। कलेक्टर दन्तेवाड़ा की पहल के बाद आज जल प्रदाय परियोजना के प्रारंम्भ होने के साथ स्व. मंडावी का बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ है। इस जल प्रदाय योजना से हजारों लोंगो को लाभ होगा, वहीं भीषण जल संकट एवं आयरनयुक्त पानी से लोगों को निजात मिलेगी। गीदम के पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा सहित तमाम निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस जल प्रदाय योजना का नाम स्व.भीमा मंडावी जल प्रदाय परियोजना छिंदनार किया जाए। एक नक्सली बारूद विस्फोट में स्व. भीमाराम मंडावी शहीद हो गये थे। उनके शाहदत को जल प्रदाय परियोजना छिंदनार के रूप में समर्पित करना शहीद की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in