बोटेनिकल गार्डन के बारे में जानकारी - Botanical Garden Ooty in Hindi

बोटेनिकल गार्डन के बारे में जानकारी - Botanical Garden Ooty in Hindi

अगर आपको पेड़, पौधे, फूल पसंद हैं और आप प्रकृति प्रेमी हैं तो ऊटी का यह बोटानिकल गार्डन (Botanical Garden) आपके लिए ही है। इस उद्यान में हजारों की संख्या में विदेशी और देशी पौधों की प्रजातियां, झाड़ियाँ, फर्न, काग पेड़, हर्बल और बोन्साई पौधों की किस्में हैं। 55 एकड़ में फैले इस गार्डन में कई लॉन हैं जिनमें फूलदार पौधे, तालाबों में लिली के पौधे, इतालवी शैली के फूल व फर्न और कई औषधीय पेड़-पौधे मौजूद हैं।

गार्डन के छः मुख्य भाग हैं- लोअर गार्डन, न्यू गार्डन, इटैलियन गार्डन, कन्सर्वटॉरी जहाँ विलुप्त होती प्रजातियों को संरक्षित किया गया है, फाउंटेन टेरेस और नर्सरी। दूर-दूर तक नज़र आते हरे घास के मैदान, रंग-बिरंगे अलग-अलग प्रजाति के फूल-पौधे और साफ़-खुशबूदार हवा, अपनी यात्रा को रिलैक्सिंग मोड में डालने का इससे अच्छा जरिया और कोई नहीं मिलेगा, यहाँ आकर पता चलता है कि प्रकृति के कितने सुंदर रंग हैं जिनसे हम अभी तक अपरिचित थे।

बोटानिकल गार्डन का इतिहास - History of Botanical Garden in Hindi

सन् 1847 में बोटानिकल गार्डन का निर्माण विलियम ग्राहम द्वारा, जॉर्ज हेय की देखरेख में किया गया। जॉर्ज हेय तत्कालीन मद्रास गवर्नर थे जिन्हें मार्क्यूस ऑफ़ ट्वीडेल का ख़िताब प्राप्त था। विलियम ग्राहम को इस गार्डन को पूरा बनाने में करीब दस साल लगे।

बोटानिकल गार्डन मे क्या देखे 

इस उद्यान का मुख्य आकर्षण यहां स्थित 20 लाख साल पुराना जीवाश्म पेड़ का तना (Fossil Tree Trunk) है। इसके अलावा इस उद्यान में एक मंकी पज़ल ट्री (Monkey Puzzle Tree) नामक पेड़ है जिसपर स्वयं मंकी भी नहीं चढ़ सकते।

बोटानिकल गार्डन सलाह

  • गर्मियों के मौसम में बोटानिकल गार्डन जाएं तब आप यहां होने वाले फूलों के शो का हिस्सा बन सकते हैं
  • यह गार्डन सुबह के आठ बजे से शाम के साढ़े छह बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है
  • यहां जाने का प्रवेश शुल्क केवल 15 रूपये है और कैमरा ले जाने के लिए 50 रूपए अतिरिक्त शुल्क है

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in