भगवान बिरसा मुंडा पुरे देश के लिए महान प्रेरणास्त्रोत : शशिरंजन
भगवान बिरसा मुंडा पुरे देश के लिए महान प्रेरणास्त्रोत : शशिरंजन

भगवान बिरसा मुंडा पुरे देश के लिए महान प्रेरणास्त्रोत : शशिरंजन

गुमला, 09 जून ( हि.स.)। जिला प्रशासन गुमला के द्वारा बिरसा मुण्डा एग्रो पार्क, गुमला में भगवान बिरसा मुण्डा की आदमकद प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपायुक्त शशि रंजन, प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार, डीआरडीए के निदेशक हैदर अली, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ भादुड़ी, सहायक योजना पदाधिकारी विभूती कुमार सिंह सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपायुक्त गुमला शशि रंजन ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा झारखण्ड सहित पूरे देश के लिए महान प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने विदेशी हुकुमत व महाजनी प्रथा के विरूद्ध जबरदस्त उलगुलान किया और झारखंड वासियों में गुलामी के विरूद्ध राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया। झारखण्ड राज्य का निर्माण भगवान बिरसा मुण्डा के जन्मदिन 15 नवम्बर को ही हुआ था । आज उनके 120 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी को उनके द्वारा दिखाए गए राष्ट्रीयता, एकता, सद्भावना एवं सत्यनिष्ठा के पथ का अनुकरण करना चाहिए। बिरसा मुण्डा के संकल्प को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। आज झारखण्ड सहित पूरा देश वैश्विक कोरोना महामारी से प्रभावित है। इसके संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाएं रखना आवश्यक है। उपायुक्त ने बिरसा मुण्डा के नेतृत्व क्षमता का उल्लेख करते हुए आज के परिवेश में सामाजिक दूरी बनाएं रखते हुए उनके आदर्श और संकल्प को आत्मसात करने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in