कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में मौत, सेनेटाइज कराकर गांव को किया सील

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में मौत, सेनेटाइज कराकर गांव को किया सील
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में मौत, सेनेटाइज कराकर गांव को किया सील

नजीबाबाद (बिजनौर), 10 जून (हि.स.)। तहसील क्षेत्र के गांव दाऊदपुर नन्हेड़ा का एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसकी मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया। तहसीलदार ने गांव पहुचकर गांव को सेनेटाइज कराकर सील कर दिया। नजीबाबाद तहसील के दाउदपुर नन्हेड़ा निवासी एक व्यक्ति 25 मई को नोएडा से अपने लड़के व लड़की की शादी करने अपने गांव आया था। एक जून को उसने अपने लड़के व लड़की की शादी की थी। कुछ दिन बाद अचानक उक्त व्यक्ति की तबियत खराब हुई। सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे नजीबाबाद के एक निजी चिकित्सक के यहां पर भर्ती कराया तो वहां से बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया। बिजनौर के निजी चिकित्सक ने उसे ऋषिकेश एम्स ले जाने की सलाह दी थी। ग्रामीणों के अनुसार उक्त व्यक्ति को सात जून को वहां पर भर्ती कराया था तो एम्स अस्पताल प्रशासन ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था। इसके बाद उसका नोजल और थ्रॉट स्वाब लेकर जांच की उसकी जांच रिपोर्ट कल मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी। आज बुधवार को उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। तहसीलदार राधेश्याम ने उसके गांव दाउदपुर नन्हेड़ा पहुचकर गांव को सेनेटाइज कराकर सील करा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in