हिमाचल नहीं लौटे निजामुदीन में तब्लीगी जमात में शामिल 17 लोग
हिमाचल नहीं लौटे निजामुदीन में तब्लीगी जमात में शामिल 17 लोग

हिमाचल नहीं लौटे निजामुदीन में तब्लीगी जमात में शामिल 17 लोग

हिमाचल नहीं लौटे निजामुदीन में तब्लीगी जमात में शामिल 17 लोग शिमला, 31 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के निजामुदीन मरकम में आयोजित धार्मिक जलसे तब्लीगी जमात में शामिल कई लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से कोहराम मच गया है। हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के 17 लोग भी इस जमात में शामिल हुए थे। इनके कोरोना से संक्रमित होने की आशंका है। राहत की बात यह है कि ये 17 लोग अभी तक दिल्ली से हिमाचल वापस नहीं लौटे हैं। दिल्ली सरकार ने इन्हें दिल्ली में क्वारंटाइन में रख लिया है तथा इनके कोरोना संक्रमण के सैंपल लिए जा रहे हैं। हिमाचल पुलिस के प्रवक्ता खुशहाल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि हिमाचल के 17 लोगों ने जमात में हिस्सा लिया था। इनमें जिला चंबा से 14, सिरमौर जिला के दो और एक व्यक्ति उना जिला का रहने वाला है। ये सभी अभी तक हिमाचल नहीं लौटे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा इन 17 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। खुशहाल शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने एवं इसे फैलने से रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के दृष्टिगत राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है तथा पुलिस विभाग द्वारा सीमाओं पर समुचित मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की आवाजाही बन्द की जा सके। इसके अतिरिक्त कर्फ्यू के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश मे भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कर्फ्यू के आदेशों का प्रदेश के अधिकतर लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है किन्तु कुछ लोगों द्वारा इन आदेशों का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व पुलिस विभाग द्वारा कानून के अनुसार कारवाई की जा रही है। पिछले 24 घण्टे के दौरान कर्फ्यू तोड़ने पर 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त छह वाहनों को जब्त किया गया है तथा 26100 रुपये का जुर्माना किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in