तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले नजदीकी अस्पताल से करें संपर्क- स्वास्थ्य मंत्री
तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले नजदीकी अस्पताल से करें संपर्क- स्वास्थ्य मंत्री

तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले नजदीकी अस्पताल से करें संपर्क- स्वास्थ्य मंत्री

तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले नजदीकी अस्पताल से करें संपर्क : हिमंत विश्वशर्मा गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने मंगलवार को एक ट्वीट कर नई दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले राज्य के लोगों से तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करने का आह्वान किया है। प्राप्त खबरों के अनुसार असम से भी काफी संख्या में लोग हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। हालांकि, कितने लोग जमात में शामिल होने के लिए गए थे, सरकार के पास इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। कुछ अपुष्ट खबरों के अनुसार दिल्ली में असम के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजटिव होने की जानकारी मिली है। उक्त व्यक्ति तब्लीगी जमात में शामिल होने के लिए गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे लोगों का आह्वान किया है, जो जमात में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने कहा है कि वे अपने नजदीकी अस्पताल या फिर 104 नंबर पर फोन कर अपने बारे में जानकारी मुहैया कराए। उन्होंने कहा है कि यह बेहद जरूरी है। इस वायरस से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर एकजुटता दिखाते हुए काम करना होगा। माना जा रहा है कि तब्लीगी जमात में शामिल होने वालों में काफी संख्या में लोग कोरोना पॉजटिव हो गए हैं। जमात का कार्यक्रम एक से 15 मार्च के बीच आयोजित किया था। जिसमें देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग आए थे। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in