स्वामी शिवानन्द महाराज ब्रह्मलीन, कैलाशानंद ने जताया शोक
स्वामी शिवानन्द महाराज ब्रह्मलीन, कैलाशानंद ने जताया शोक

स्वामी शिवानन्द महाराज ब्रह्मलीन, कैलाशानंद ने जताया शोक

हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने स्वामी शिवानन्द महाराज के ब्रह्मलीन होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी शिवानन्द को मानव कल्याण व उत्थान में योगदान के लिए हमेशा ही याद किया जाएगा। उन्होंने हमेशा श्रद्धालु भक्तों को धार्मिक क्रियाकलापों, सनातन परंपरांओं व भारतीय संस्कृति की जानकारियां अपने मुखारबिन्द से दीं। वह युवा संतों के प्रेरणा स्रोत हैं। मंगलवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के शामली में स्वामी शिवानन्द महाराज ह्रदयगति रुक जाने से र्स्वगलोक को प्राप्त हुए। ब्रह्मलीन स्वामी शिवानन्द महाराज की अस्थियां गुरुवार को कनखल स्थित सती घाट पर गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in