सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला

● मैथिली ठाकुर ने सुशांत की मौत की खबर सुनकर लिया बड़ा फैसला ●सहभागी ऋषभ ठाकुर के यू ट्यूब अकाउंट पर किया यह खुलासा ●मैथिली का कहना है कि इन चीजों को खुद किया है उन्होंने महसूस सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को सदमें में दाल दिया है. उन्होंने 14 जून को मुंबई के बांद्रा अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. पुलिस अभी जांच में जुटी है और लगातार केस से जुड़े लोगों के बयान ले रही है. हालांकि उनकी कथित गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के बयान ने कई उलझे पहलुओं को सुलझाया है. करीब 1 सप्ताह हो गया है सुशांत की मौत को लेकिन आज भी इस बात को मानने को तैयार नहीं कि सुशांत इस दुनियां में नहीं रहे. सुशांत की मौत की खबर को सुनने के बाद, या तो उनके फैंस या अन्य कलाकार बड़ा कदम उठा रहे हैं. या नेपोटिज्म को लेकर सोशल साइट्स पर बयान दे रहे हैं बता दें कि आए दिनों कंगना रनौत, रणवीर शौरी और मशहूर गायक सोनू निगम ने भी सोशल साइट पर बयान दिए हैं. सोनू ने कहा कि अगर नेपोटिज्म नहीं बंद हुआ तो बहुत जल्द म्यूजिक इंडस्ट्री में भी आत्महत्या की खबरे सुनाईं देंगी। सुशांत की मौत से न केवल सिनेमा जगत, बल्कि आम लोग भी गहरे सदमे में हैं। सुशांत की मौत से बेहद आहत लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अब से बॉलीवुड कवर सॉान्स को गाने से मना कर दिया है। इस बात का खुलासा मैथिली ने अपने सहभागी ऋषभ ठाकुर के यू ट्यूब चैनल से किया है। हालांकि मैथिली अभी तक बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई कवर सॉन्ग गा चुकी हैं.और उन्हें इंस्टाग्राम आई डी पर पोस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने 16 जून को ही अपना इस फैसले के बारे में अपने फैंस को बता दिया था। YouTube अकाउंट पर ये कहा मैथिली ने वीडियो में कहा, कि "हमने बॉलीवुड कवर सॉन्ग गाने के लिए एक चैनल खोला था. लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस भी दिया. पिछले 1 साल में YouTube पर 1.5 लाख सब्सक्रिप्शन हो चुके थे। लेकिन अब हम बॉलीवुड कवर सॉन्ग गाना बंद कर रहे हैं। इसका कारण मुझे नहीं मालूम मैंने पापा से भी इस बारे में चर्चा की। पिछले दो दिनों से बहुत सी चीजें दिमाग में आ रही हैं। जिनमें से एक यह कि कितनी गलत-गलत चीजें हो रही हैं यहां। और कुछ चीजों को तो हम लोगों ने भी एक्सपीरियंस किया हैं। लेकिन हम छोड़ देते हैं, जो पसंद है करेंगे जो नहीं पसंद है, नहीं करेंगे। मुझे उम्मीद है, बतौर इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट आप हमें सपोर्ट करेंगे।" हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in