रथयात्रा सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश से पूरा देश खुशः अमित शाह

रथयात्रा सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश से पूरा देश खुशः अमित शाह
रथयात्रा सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश से पूरा देश खुशः अमित शाह

नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। ओडिशा में पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के आयोजन की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा जारी रहेगी। सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ इस यात्रा को अनुमति दे दी है। अब मंगलवार को भगवान श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी। न्यायालय के इस फैसले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा के लोगों को बधाई दी और कहा कि आज का दिन सभी के लिए एक खास दिन है।विशेषकर ओडिशा के भाई-बहनों के साथ-साथ महाप्रभु जगन्नाथ जी के भक्तों के लिए। रथयात्रा सुनिश्चित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले से पूरा देश प्रसन्न है। उच्चतम न्यायालय का जैसे ही फैसला आया, अमित शाह ने ट्वीट किया और कहा कि यह मेरे भारत के करोड़ों भक्तों के लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवल भक्तों की भावना को समझा बल्कि उन परामर्शों को भी लागू किया जिससे हमारी भूमि की महान परंपराओं का पालन किया जाए। इससे पहले शाह ने जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर अनिश्चितता के बीच सोमवार को जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गजपति महाराजा दिव्य सिंह देव से बात की थी। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उच्चतम न्यायालय इस साल पुरी में रथयात्रा आयोजित करने की मंजूरी दे देगा। हिन्दुस्थान समाचार/ रवीन्द्र मिश्र/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in