उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने उठाया गैरसैंण का मुद्दा
आज उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है। सदन में विपक्ष द्वारा हंगामे के आसार हैं। इसके साथ ही आखिरी दिन कई अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा होनी है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने गैरसैंण का मुद्दा उठाया और नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की। जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष ने 58 ए के तहत चर्चा की इजाजत दे दी। शुक्रवार को सदन में सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा की जानी है। इस दौरान राज्य के अल्पकालिक और दीर्घकालिक विकास के लक्ष्यों को लेकर बनाई गई एसडीजी की कार्ययोजना पर मंथन किया जाएगा। राज्यपाल की ओर से लौटाए गए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2018 को संशोधनों के साथ
www.amarujala.com Dec 07, 2018, 11:45 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »