भीलवाड़ा में आस्था सुपर मार्केट का शुभारंभ, स्वदेशी उत्पाद ही मिलेगें
भीलवाड़ा में आस्था सुपर मार्केट का शुभारंभ, स्वदेशी उत्पाद ही मिलेगें

भीलवाड़ा में आस्था सुपर मार्केट का शुभारंभ, स्वदेशी उत्पाद ही मिलेगें

भीलवाड़ा, 12 जून (हि.स.)। शहर में कामधेनु बहुउद्देशीय सहकारी समिति की ओर से इंद्रा मार्केट के निकट आस्था सुपरमार्केट उपभोक्ता भंडार का शुभारंभ शुक्रवार को संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी, सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सहकार भारती प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा, भीलवाड़ा महानगर संघचालक चांदमल सोमानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा विभाग प्रचारक श्याम बिहारी ने किया। आस्था सुपर मार्केट भीलवाड़ा की महिलाओं द्वारा बनाई गई कामधेनु बहुउद्देशीय सहकारी समिति के द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें सहकारिता में विश्वास रखने वाली कोई भी महिला सदस्य बन सकती है। आस्था सुपर मार्केट सहकारिता के सिद्धांतो के अनुसार कार्य करेगा और वर्ष के अंत में अर्जित लाभ में से सभी सदस्य महिलाओं को लाभांश भी दिया जायेगा। सहकार भारती अजमेर विभाग महिला संयोजक श्रीमती विजया सुराणा ने बताया कि भंडार की सदस्य महिलाओं को खुदरा मूल्य पर 25ः तक विशेष छूट दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in