वाराणसी में रविवार को 23 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ
वाराणसी में रविवार को 23 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

वाराणसी में रविवार को 23 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

वाराणसी, 14 जून (हि.स.)। कोरोना संकट काल में रविवार का दिन वाराणसी के लिए राहत भरा रहा। जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले। जबकि कुल 23 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये। जिले में अब तक कुल 204 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी और अपने परिजनों के साथ स्वस्थ्य जीवन बीता रहे हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से 218 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। सभी परिणाम निगेटिव आये हैं। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती 12 एवं पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 11 कुल 23 कोरोना संक्रमित मरीजों के फॉलो अप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डिस्चार्ज हुए मरीजों में दो पुलिस कर्मी एवं अन्य 21 जोखिम क्षेत्र से सम्बंधित हैं। बताया कि जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 270 एवं एक्टिव मरीजों की संख्या 59 है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 140 जोखिम क्षेत्र अब तक बने हैं। जिसमें 73 ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव जोखिम क्षेत्र की संख्या 67 है, जिसमें से 29 ऑरेंज जोन और 38 रेड जोन में हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में आज कुल 176 सैंपल लिए गए। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीजो के लिए गए 60 सैंपल एवं अस्थायी जेल में लिए गए 46 सैंपल भी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in