रविवार को साप्ताहिक हाट व संडे बाजार रहेंगे बंद
रविवार को साप्ताहिक हाट व संडे बाजार रहेंगे बंद

रविवार को साप्ताहिक हाट व संडे बाजार रहेंगे बंद

रविवार को साप्ताहिक हाट और संडे बाजार रहेंगे बंद बुरहानपुर, 21 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल द्वारा देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की जिले में रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत साप्ताहिक हाट बाजार, संडे बाजार सहित अन्य बाजार रविवार, 22 मार्च को बंद रहेंगे। कोविड-19 कोरोना वायरस का सामना करने के लिए जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने शनिवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकले क्योंकि इस स्थिति में खुद का बचाव जरूरी है। अपने परिवार के साथ समय बिताएं। अस्पतालों में अतिरिक्त दबाव ना बनाये, आवश्यकता पडऩे पर मोबाइल के माध्यम से ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र-चिकित्सक से संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं। अनावश्यक रूप से समूह बनाकर एकत्रित न हों। अधिक से अधिक समय अपने घर में रहने का प्रयास करें। उन्होंने जिलेवासियों से आव्हान किया है कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन करें। जिला प्रशासन सदैव आपके लिए तत्पर है। जनता कर्फ्यू: गायत्री परिवार करेगा घर-घर गायत्री महायज्ञ रविवार, 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार कोरोना वायरस की विश्वव्यापी आपदा के निवारण के लिए विशेष आध्यात्मिक प्रयोग करेगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान सभी परिजन अपने-अपने घरों में प्रात: 8 से 9 बजे गायत्री महायज्ञ सम्पन्न करेंगे। जिसमें विशेष औषधि से बनी हवन सामग्री से आहुतियां प्रदान की जायेगी। साथ ही सभी परिजन एक माला गायत्री महामंत्र व एक माला महामृत्युंजय मंत्र की करेंगे। सायं 5 बजे परिजन अपने-अपने घरों के द्वार पर इस विपदा कार्य कर रहे परिजनों के सम्मान में शंख ध्वनि करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक रोहित आचार्य ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को होने वाले इस प्रयोग में जिले में एक हजार से अधिक घरों में परिजन गायत्री यज्ञ करेंगे। जिससे न केवल पर्यावरण शुद्ध होगा वही यज्ञ याजक की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ एक चिकित्सा पद्धति भी है। जिसके द्वारा कई रोगों का उपचार यग्योपेथी द्वारा संभव है। उन्होंने सभी से नियमित यज्ञ करने का आव्हान भी किया। ताकि घर का वातावरण शुद्ध व कीटाणु, वायरस से मुक्त बना रहे। यज्ञ चिकित्सा में कपूर, गाय का घी, गिलोय, कालमेघ, अगर, तगर, जटामांसी, तुलसी, सफेद चंदन, कड़वी बच, नीम की पत्ती, लोग, जायफल, आज्ञा घास, सुगंध माला, देवदारु, नागर मोथा, छाल इन सभी को मिलाकर गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की आहुति देकर यज्ञ चिकित्सा करने से ओर प्राणायाम करने से कोरोना वायरस का प्रभाव हम पर नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को प्रात 8 से 9 बुरहानपुर के कालोनियों में ओर खकनार, बोदरली, नेपानगर सहित कई गांवों के घरों में यज्ञ चिकित्सा का प्रयोग होगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in