रविवार को देवघर में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया
रविवार को देवघर में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया

रविवार को देवघर में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया

देवघर, 21 जून (हि. स.)। जिले के सारठ प्रखण्ड में आज एकसाथ ग्यारह कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व देवघर जिले के सारवाँ एवं मोहनपुर प्रखण्ड में अलग-अलग कुल 10 संक्रमित मरीज मील थे। जो पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। आज मिले ग्यारह कोरोना संक्रमितों की पुष्टि डीसी नेंसी सहाय ने की है। नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि सारठ प्रखंड अंतर्गत 11 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात उक्त सभी लोगों को बेहतर ईलाज के लिए क्वारंटाइन सेंटर से माँ ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। ज्ञात हो सभी प्रवासी श्रमिक दिल्ली से देवघर लौटे थे। वर्तमान में रिपोर्ट के आने बाद अब तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण इन सभी मरीजों में नहीं दिखा है। साथ ही वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। ऐसे में आप सभी से आग्रह है कि अफवाहों पर न ध्यान देते हुए जिला प्रशासन की मदद करें। हिन्दुस्थान समाचार/चन्दन/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in