जिला जेल से रविवार देर शाम पांच कैदी हुए रिहा, 60 की सोमवार को होगी रिहाई

जिला जेल से रविवार देर शाम पांच कैदी हुए रिहा, 60 की सोमवार को होगी रिहाई
जिला जेल से रविवार देर शाम पांच कैदी हुए रिहा, 60 की सोमवार को होगी रिहाई

जिला जेल से रविवार देर शाम पांच कैदी हुए रिहा, 60 की सोमवार को होगी रिहाई चन्द्रपाल सिंह सेंगर फर्रुखाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस रूपी अद्रश्य दुश्मन से मुकाबला कर रहा देश हर मोड़ पर जंग के लिए तैयार है। यह भी तय है कि देश यह जंग जीतेगा। इसको देखते हुए इससे निपटने के लिए जेल में बढ़ रहे खतरे को भांपकर सरकार के निर्देश पर रविवार को देर शाम पांच बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, जिला जेल में सात साल की सजा के अपराध में विचाराधीन 66 बंदियों की अंतरिम जमानत को लेकर रविवार को सुबह से ही कागजी कार्यवाही शुरू हो गयी थी। रात करीबन 8.15 बजे जेल से पांच बंदियों कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम शेखपुर खजुरी निवासी ज्ञानी उर्फ़ करू पुत्र जदुनाथ, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छाबनी फाटक साहबगंज निवासी बसींम पुत्र फरीद, थाना कमालगंज क्षेत्र के ढपलपुर भोजपुर निवासी बाकर अली पुत्र जमालुद्दीन शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी कोना असगर रोड निवासी ताहिर उर्फ कल्लू पुत्र रहीम व नरकसा अम्बेडकर नगर निवासी अमर नाथ पुत्र रामचन्द्र को अंतरिम जमानत दी गयी। 60 बंदियों की सोमवार को होगी रिहाई जिला जेल में सात साल की सजा में विचाराधीन बंदियों में 60 बंदियों को सोमवार को जिला जेल से अंतरिम जमानत मिलने पर रिहा किया जाएगा। जिसकी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। इस सम्बंध में जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह नें बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रविवार को पांच बंदियों की रिहाई की गयी। 66 बंदियों में बचे 60 बंदियों को सोमवार को रिहा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in