sukma-will-block-traffic-on-national-highway-against-illegal-crusher-plant-manish-kunjam
sukma-will-block-traffic-on-national-highway-against-illegal-crusher-plant-manish-kunjam

सुकमा : अवैध क्रेशर प्लांट के विरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम करेंगे : मनीष कुंजाम

सुकमा, 24 जनवरी (हि.स.)। सीपीआई के पूर्व विधायक व नेता मनीष कुंजाम ने कहा कि रामाराम में कई वर्षों से अवैध क्रेशर चल रहा है। कुछ माह पूर्व कलेक्टर को ग्रामीणों द्वारा खदान के खिलाफ शिकायत करने पर बंद कर दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह में इसे पुन:शुरू कर दिया गया। जिले के अधिकारियों के समक्ष पूर्व में ग्राम सभा द्वारा दो बार सर्व सम्मति से क्रैशर व गिट्टी खदान के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर बंद करने का निर्णय लिए जाने के बावजूद क्रेशर प्लांट चल रहा है। गांव व आस-पास के लोग सोचने लगे हैं कि जल्द ही क्रेशर प्लांट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर देंगे। सीपीआई के मनीष कुंजाम ने रविवार को बयान में कहा कि मौजूदा प्रदेश की सरकार पेशा कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने की बात कही थी। अब यहां जो कुछ हो रहा है उससे तो लगता है कि कांग्रेस की सरकार की कथनी-करनी में पूरी तरह विरोधाभास है। मनीष कुंजाम ने कहा कि ताज्जुब होता है प्रशासन कानून के मुताबिक काम करने के लिए होता है, परंतु यहां गांव के आदिवासी ग्रामीण याद दिलाते-दिलाते परेशान हो चुके हैं, प्रशासन मानो आंख-कान बंद करके मौनधारण कर लिया है। संविधान के मुताबिक अनुसूचित क्षेत्र कहने में अब शर्म लगने लगा है। गांव व आस-पास के लोग सोचने लगे हैं कि जल्द ही क्रेशर प्लांट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in