sukma-two-maoists-arrested-with-five-kg-tiffin-bomb-and-explosive-material
sukma-two-maoists-arrested-with-five-kg-tiffin-bomb-and-explosive-material

सुकमा : पांच किलो टिफिन बम व विस्फोटक सामाग्री के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 23 जनवरी (हि. स.)। जिले के कुकानार थाना क्षेत्र से एक टिफिन बम सहित दो नक्सली आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम धनीकोरथा के जंगल से गिरफ्तारी की। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 20 जनवरी को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी प्रभारी उपनिरिक्षक भीमार्जुन ताण्डी, रामअवतार भारद्वाज, एसटीएफ पीसी सामनाथ यादव एवं 226 वाहिनी सीआरपीएफ एसी राजेन्द्र प्रसाद, 230 वाहिनी सीआरपीएफ एसी सतीश कुमार के हमराह डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी थाना गादीरास व कुकानार क्षेत्रान्तर्गत के अंदरूनी ग्रामों कोरथा, धनीकोरथा, जियाकोरथा, फंदीवार, कोरमागोंदी, एटेपाल में नक्सली गस्त सचिंग हेतु रवाना हुये थे। एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि ईलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद ईलाके में सर्चिंग आॅपरेशन लांच किया गया। 21 जनवरी को सर्चिंग करने के लिए ग्राम धनीकोरथा एवं कोरमागोंदी के मध्य जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को अपने ओर आते हुए देख घात लगाकर अंधाधुध फायरिंग करने लगे सुरक्षाबलों द्वारा यथास्थान पोजिशन लेकर अपना परिचय देते हुए नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने हेतु आवाज लगाई। लेकिन नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों की आवाज को अनसुना करते हुऐ अत्यधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे। नक्सलियों द्वारा लगातार फायरिंग करने से सुरक्षा बल द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देखकर नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। बाद घटना स्थल की सचिंग करने पर जंगल व झाडी में 02 संदिग्ध व्यक्ति को बैग के साथ घेराबंधी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम कवासी मासा पिता लिंगा, निवासी पटेलपारा जियाकोरथा थाना कुआकोंड़ा, जिला दंतेवाड़ा, दूसरा मुचाकी बुधरा पिता मुचाकी बुस्का निवासी लखापारा धनीकोरथा थाना कुकानार, जिला सुकमा का होना तथा कवासी मासा प्रतिबंधित माओवादी नक्सली संगठन में मिलिशिया प्लाटून सदस्य के पद पर कार्य करना एवं मुचाकी बुधरा मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताया गया। गिरफ्तार नक्सलियों पास से यह सामाग्री हुआ बरामद नक्सली आरोपी कवासी मासा की बैग को तलासी लेने पर 01 नग टिफिन बम (लगभग पांच किग्रा.) 03 नग डेटोनेटर, दो नग कोर्डेक्स वायर गाठ लगा हुआ एक जोड़ी नक्सली वर्दी व मुचकी बुधरा के बैग को तलासी लेने पर 02 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 01 नग नक्सली पिटटू एवं 01 नग नीले रंग का प्लाटिक तिरपाल बरामद किया गया, दोनों नक्सली आरोपियों व बरामद विस्फोटक पदार्थ को लेकर थाना कुकानार लाया गया। उक्त के संबंध में थाना कुकानार में अपराध दर्ज किया गया। धारा 147, 148, 149, 307, भादवि. 25, 27 आर्स एक्ट, 4, 5 वि.प.अधि. पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। घटना कारित करना पाये जाने से उक्त दोनों नक्सली आरोपियों को 22 जनवरी को विधिवत् गिरफ्तार कर शनिवार को सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन ठाकुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in